Raisina Dialogue 2023: चीफ गेस्ट इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी भारत पहुंचीं, शाम 6:30 बजे PM मोदी करेंगे उद्घाटन

PM Meloni
ANI
अभिनय आकाश । Mar 2 2023 11:19AM

विदेश मंत्रालय के अनुसार इटली के प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी आठवें रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता होंगी। विदेश मंत्रालय 2 से 4 मार्च तक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी रायसीना डायलॉग के आठवें संस्करण में भाग लेने के लिए गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचीं। नई दिल्ली में प्रतिवर्ष आयोजित बहुपक्षीय सम्मेलन का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के अनुसार इटली के प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी आठवें रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता होंगी। विदेश मंत्रालय 2 से 4 मार्च तक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: G20 Foreign Ministers Meet: जयशंकर के रात्रिभोज में नहीं पहुँचे कई विदेश मंत्री, मोदी ने सहमति बनाने का आह्वान किया

"प्रोवोकेशन, अनिश्चितता, टर्बुलेंस: लाइटहाउस इन द टेम्पेस्ट?" विषय के तहत सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। गुरुवार को शुरू होने वाला सम्मेलन शाम 6:30 - 7:30 बजे (आईएसटी) उद्घाटन सत्र के साथ शुरू होगा। इसके बाद शाम 7:45-9:45 बजे उद्घाटन रात्रिभोज होगा जिसमें विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा का स्वागत भाषण शामिल होगा। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री-मनसुख मंडाविया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी, जापान-सचिको इमोटो, संसद सदस्य, पुर्तगाली राष्ट्रीय संसद, पुर्तगाल-रिकार्डो बैप्टिस्टा लेइट द्वारा मुख्य भाषण होंगे।

गुरुवार को रात 10:20 से 11:10 बजे तक 'कहवा पर बातचीत' पर एक सत्र होगा, जिसकी अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल, राजनीतिक निदेशक, कैबिनेट कार्यालय करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री हंगरी-बालाज़ ओर्बन, संस्थापक, हर अफ़ग़ानिस्तान, संयुक्त राज्य अमेरिका, मरियम वारदक, अन्य शामिल होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़