चीन की नई कार्रवाई! स्त्रैण पुरुषों को टीवी पर किया बैन, अब केवल मर्दाना मॉडल्स ही निभाएंगे किरदार

China Bans Non Masculine Men From TV
निधि अविनाश । Sep 3 2021 3:09PM

डेलीवायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शी सरकार टीवी पर जनाना किरदारों पर रोक लगाना चाहती है और केवल क्रांतिकारी संस्कृति को प्रमोट करना चाहती है। ऐसा करने से व्यापार और समाज पर नैतिकता और कंट्रोल बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

चीन ने एक और नियम लागू कर दिया है जिसके तहत अब गैर मर्दाना पुरुष (non-masculine men)टीवी पर नहीं दिखेंगे। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने अपने टेलिविजन कॉन्टेंट के लिए यह नियम लागू किया है। इस नियम के तहत अब टीवी पर ऐसे पुरूषों को बैन किया जाएगा जो जनाना दिखते हों। जनाना मर्दों के बजाय अब मर्दाना मॉडल्स को टीवी पर दिखाए जाने को कहा है। वहीं, इंटरनेट स्टार्स को भी प्रमोट करने पर रोक लगा दी है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग लोकप्रियता और पूंजीवाद के खिलाफ है।

इसे भी पढ़ें: जल्द काबुल में चीन करेगा त्रिपक्ष बैठक, रूस ने पेश किया था प्रस्ताव; तालिबान के साथ होगा पहला सम्मेलन

डेलीवायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शी सरकार टीवी पर जनाना किरदारों पर रोक लगाना चाहती है और केवल क्रांतिकारी संस्कृति को प्रमोट करना चाहती है। ऐसा करने से व्यापार और समाज पर नैतिकता और कंट्रोल बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा चीनी कंपनियों और समाज पर एक देश की शक्तिशाली तस्वीर पेश करना चाहती है। बता दें कि चीन ने इससे पहले  ऑनलाइन गेम्स से भी बच्चों को दूर करने को लेकर नए नियम लागू कर दिए है। इसके अलावा चीनी सिलेब्रिटीज पर ज्यादा ध्यान देने को लेकर भी मना किया है।अधिकारियों ने चिंता जताते हुए यह तक कहा कि दक्षिण कोरिया और जापान के एक्टर्स और सिंगर के कारण चीन के युवा जनाना होते जा रहे है। टीवी कंटेट ऐसे पेश करने की सलाह दी गई है जिसमें चीन की पारंपरिक और समाजवादी सभ्यता को ज्यादा दिखाया जाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़