आईसीबीएम में पाक की मदद कर रहा है चीन: अमेरिकी सांसद

[email protected] । Apr 29 2016 11:08AM

अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने आरोप लगाया है कि चीन अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के मामले में पाकिस्तान की मदद कर रहा है।

वाशिंगटन। अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने आरोप लगाया है कि चीन अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के मामले में पाकिस्तान की मदद कर रहा है और एशिया में अपने पड़ोसियों को डरा धमका रहा है। कांग्रेस के सदस्य टेड पोए ने एशिया पर कांग्रेस की सुनवाई के दौरान गुरुवार को कहा, ‘‘वे (चीन) चोर हैं। वे आपकी बौद्धिक संपदा चुराते हैं। मुझे लगता है कि वे साइबर हमलों के लिए जिम्मेदार हैं, वे एशिया को डरा-धमका रहे हैं, वे दक्षिण चीन सागर में नया स्वायत्त क्षेत्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इसके बाद इसके आस पास के क्षेत्र पर दावा करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे आईसीबीएम के मामले में पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं और यदि मानवाधिकार की बात करें, तो मुझे लगता है कि वे विश्व में इसके सबसे बड़े अपराधी हैं।’’ पोए ने कहा, ‘‘वे इसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करते हैं और इसके अलावा वे, फालुन गोंग के समर्थकों की तरह, जिन लोगों को पसंद नहीं करते हैं, उन्हें जेल में बंद कर देते हैं और उन पर राजनीतिक अपराधों के झूठे आरोप लगाते हैं और इसके बाद उनके शरीर के अंगों को काटकर बाजार में बेचते हैं।’’

पोए ने एशिया में चुनौतियों एवं अवसरों पर हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी की सुनवाई के दौरान कहा, ‘‘यह मेरी राय में दुनिया का संभवत: सबसे घृणित अपराध है।’’ उप विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी समिति के समक्ष अपनी बात रखी, लेकिन उन्होंने पोए के इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी कि चीन अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के मामले में पाकिस्तान की मदद कर रहा है। इस सप्ताह की शुरूआत में पोए और कांग्रेस के सदस्य माइक रोजर्स ने अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी, रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर और राष्ट्रीय खुफिया विभाग के निदेशक जेम्स क्लैपर को पत्र लिखकर उस रिपोर्ट के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी थी जिसमें कहा गया था कि चीन ने पाकिस्तानी परमाणु मिसाइल क्षमता को समर्थ बनाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़