US-China Relations: बाइडेन के बयान से चीन को लगी मिर्ची, करने लगा कूटनीतिक शिष्टाचार की बात

Biden
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 09, 2023 3:15PM
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक नियमित ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिका की ओर से इस प्रकार की बयानबाजी बेहद गैरजिम्मेदाराना है और बुनियादी कूटनीतिक शिष्टाचार के खिलाफ है।

जासूसी गुब्बारे को लेकर चीन और अमेरिका के बीच तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से साफ कर दिया गया कि उसकी संप्रभुता के लिए खतरा उत्पन्न किया तो कार्रवाई करने से कोई गुरेज नहीं करेगा। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीनी मंशा को दुनियाभर के सामने उजागर भी किया। अब अमेरिका के इस कदम से चीन बुरी तरफ बिफर उठा है। वो अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान को गैर जिम्मेदाराना भी बताने लगा है। बीजिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टिप्पणी को "बेहद गैर जिम्मेदाराना" बताते हुए उसकी निंदा की है। 

इसे भी पढ़ें: China Spy Balloon: चीनी सर्विलांस वाला गुब्बारा किसी बड़े प्रोग्राम का हिस्सा, भारत समेत कई देशों को बनाया निशाना

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक नियमित ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिका की ओर से इस प्रकार की बयानबाजी बेहद गैर जिम्मेदाराना है और बुनियादी कूटनीतिक शिष्टाचार के खिलाफ है। बाइडेन और शी के बीच नवंबर की जी20 बैठक के बाद अमेरिका के आसमान में एक ऊंचाई वाले चीनी गुब्बारे की उपस्थिति के बाद अमेरिका-चीन संबंध बिगड़ गए हैं, जिसे अमेरिकी वायु सेना ने शनिवार को मार गिराया। अमेरिका ने आरोप लगाया है कि गुब्बारे को जासूसी के लिए बनाया गया था। वहीं चीन ने दावों से इनकार किया है, यह तर्क देते हुए कि यह एक मौसम अवलोकन उपकरण था।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: LAC के बारे में जयशंकर ने जो बताया- वह साबित करता है कि देश सुरक्षित हाथों में है

संदिग्ध जासूसी गुब्बारे को लेकर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अगर अमेरिका की संप्रभुता के लिए चीन खतरा उत्पन्न करता है, तो आत्मरक्षा में कदम उठाए जाएंगे। अमेरिकी सेना ने पिछले हफ्ते अटलांटिक महासागर के ऊपर संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को नष्ट कर दिया था। इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने रविवार को अमेरिका के इस बल प्रयोग के अंजाम की चेतावनी दी थी।  

अन्य न्यूज़