चीन ने दिया पाक को झटका, कश्मीर पर UN प्रस्ताव लागू करने का आह्वान खारिज

China snubs Pakistan at UN: You are on your own in fight with India over Kashmir
[email protected] । Sep 22 2017 3:01PM

चीन ने कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को लागू करने के ओआईसी के आह्वान को खारिज करते कहा कि भारत और पाक को बातचीत के जरिए इस मसले का हल द्विपक्षीय तरीके से करना चाहिए।

बीजिंग। चीन ने कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को लागू करने के इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के आह्वान को खारिज करते आज कहा कि भारत और पाकिस्तान को बातचीत के जरिए इस मसले का हल द्विपक्षीय तरीके से करना चाहिए। कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को लागू करने के ओआईसी के संपर्क समूह के आह्वान के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को इस मसले को सुलझाना चाहिए।

लू ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘चीन ने संबंधित रिपोर्ट पर गौर किया है। कश्मीर मुद्दे पर चीन का रुख पूरी तरह स्पष्ट है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चीन को उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान संवाद एवं संचार बढ़ा सकते हैं और संबंधित मुद्दों से उचित तरीके से निपट सकते हैं। वे संयुक्त तौर पर क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता की रक्षा कर सकते हैं।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़