चीन, अमेरिका के बीच ओबीओआर पर कुछ व्यावहारिक सहयोग बनेगा: राजदूत

China, US Will Have Some Practical Cooperation on OBOR: Envoy

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगले महीने की चीन यात्रा से पहले यहां चीन के राजदूत ने वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) पहल में अमेरिकी भागीदारी का स्वागत किया है।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगले महीने की चीन यात्रा से पहले यहां चीन के राजदूत ने वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) पहल में अमेरिकी भागीदारी का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में दोनों देशों के बीच कुछ व्यावहारिक सहयोग हो सकता है।

अमेरिका में चीन के राजदूत कुई तियानकई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) दुनिया के विकास की मांग है। इसमें बातचीत और सहयोग के जरिये साझा वृद्धि के सिद्धान्त का पालन किया जाना चाहिए।’’ बीआरआई चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा यूरेशिया के देशों के बीच संपर्क और सहयोग सुधारने की प्रस्तावित विकास रणनीति है।

उन्होंने कहा कि यह पहल भौगोलिक क्षेत्र सीमित नहीं है, यह दुनिया के लिए खुली है। ऐसे में हम अमेरिका के इससे जुड़ने का स्वागत करते हैं। बड़ी संख्या में राजनीतिक विशेषज्ञों और उद्यमियों की इसमें रुचि है। उन्होंने कहा कि बातचीत और आगे बढ़ने के साथ चीन और यूरोप के बीच इस पहल में व्यावहारिक सहयोग को बढ़ाया जा सकेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़