China के राष्ट्रपति रूस से, जापान के प्रधानमंत्री यूक्रेन से रवाना

Putin Xi Jinping
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के यूक्रेन की राजधानी कीव से रवाना होने के कुछ समय बाद शी रूस की राजधानी मॉस्को से निकले। किशिदा मंगलवार को कीव पहुंचे थे

कीव। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अपनी तीन दिवसीय रूस यात्रा सम्पन्न करने के बाद मॉस्को से रवाना हो गए हैं। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के यूक्रेन की राजधानी कीव से रवाना होने के कुछ समय बाद शी रूस की राजधानी मॉस्को से निकले। किशिदा मंगलवार को कीव पहुंचे थे। उनके इस आकस्मिक दौरे ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया का सारा ध्यान शी की रूस यात्रा से अपनी ओर कर लिया था।

इसे भी पढ़ें: SCO Summit: अगर भारत आमंत्रित करता है ... पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने एससीओ की बैठक में भाग लेने पर कही ये बात

शी ने अपनी रूस की यात्रा के दौरान यूक्रेन के लिए चीन के शांति प्रस्ताव का प्रचार किया, जिसे पश्चिमी देश पहले ही खारिज कर चुके हैं। शी की यात्रा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़े रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मनोबल बढ़ा है, जिनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने यूक्रेन से बच्चों के अपहरण में कथित संलिप्तता के कारण युद्ध अपराधों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़