China के राजदूत ने माधव नेपाल से मुलाकात की

Chinese Ambassador
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

यह बैठक ऐसे समय हुई जब राजनीतिक दलों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विचार-विमर्श तेज कर दिया है।

नेपाल में चीन के राजदूत चेन सोंग ने बुधवार को नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (यूनिफाइड सोशलिस्ट) के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल से मुलाकात की और नेपाल-चीन संबंधों और आपसी हितों से संबंधित मामलों पर चर्चा की। यह बैठक ऐसे समय हुई जब राजनीतिक दलों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विचार-विमर्श तेज कर दिया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि माधव नेपाल के कोटेश्वर स्थित आवास पर बैठक के दौरान नेपाल-चीन संबंधों, आपसी सहयोग और दोनों देशों के बीच सहयोग के साथ-साथ मौजूदा राजनीतिक स्थिति से संबंधित मामलों पर भी चर्चा हुई।

माधव नेपाल राष्ट्रपति चुनाव के संभावित उम्मीदवारों में से एक हैं। नेपाली कांग्रेस से रामचंद्र पौडयाल, सीपीएन-यूएमएल से सुभाष नेमवांग और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी से महंत ठाकुर के नाम राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रस्तावित नामों में शामिल हैं। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘‘प्रचंड’’ ने राष्ट्रपति पद के लिए आम सहमति के आधार पर उम्मीदवार चुनने की आवश्यकता पर बल दिया है। सूत्रों ने बताया कि सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष के. पी. शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री प्रचंड से प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर मुलाकात की, जबकि माधव नेपाल ने नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा से धुंबरही में देउबा के आवास पर मुलाकात की। निर्वाचन आयोग ने नौ मार्च को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी कर दी है। राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़