Chinese Coast Guard ने विवादित जलक्षेत्र में एक बार फिर फिलीपीन नौका को निशाना बनाया

south china sea coast
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

फिलीपीन की नौका पास के ‘सेकेंड थॉमस’ तट पर एक क्षेत्रीय चौकी पर तैनात फिलीपीन बलों को आपूर्ति पहुंचाने के लिए रवाना हुई थी। यह इस महीने में दूसरी बार है जब फिलीपीन बलों की चौकी पर आपूर्ति पहुंचाने जा रही ‘उनैजाह मे-4’ को चीनी तटरक्षक बल द्वारा निशाना बनाया गया है।

मनीला। विवादित दक्षिण चीन सागर तट के पास ताजा टकराव में शनिवार को दो चीनी तटरक्षक जहाजों ने फिलीपीन की एक आपूर्ति नौका पर पानी की बौछार की, जिसके चलते नौका को भारी नुकसान पहुंचा। फिलीपीन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि, यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस हमले में फिलीपीन नौका ‘उनैजाह मे-4’ के चालक दल का कोई सदस्य घायल हुआ है या नहीं या चीनी तटरक्षक बल के निशाने पर आई यह नौका अपने गंतव्य तक पहुंची या नहीं। 

फिलीपीन की नौका पास के ‘सेकेंड थॉमस’ तट पर एक क्षेत्रीय चौकी पर तैनात फिलीपीन बलों को आपूर्ति पहुंचाने के लिए रवाना हुई थी। यह इस महीने में दूसरी बार है जब फिलीपीन बलों की चौकी पर आपूर्ति पहुंचाने जा रही ‘उनैजाह मे-4’ को चीनी तटरक्षक बल द्वारा निशाना बनाया गया है। फिलीपीन तटरक्षक बल के प्रवक्ता कोमोडोर जे. तारिएला ने कहा कि फिलीपीन तटरक्षक जहाज, जो ‘उनैजाह मे-4’ को बचा रहा था, को भी चीनी तटरक्षक जहाज और दो संदिग्ध मिलिशिया जहाजों ने रोका और घेर लिया। 

इसे भी पढ़ें: इंडोनेशिया के जावा द्वीप में महसूस किये गए भूकंप झटके, कोई हताहत नहीं

उन्होंने कहा कि चीनी सेना समुद्र में टकराव को रोकने के उद्देश्य से बने अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रही है। फिलीपीन सेना द्वारा जारी किए गए वीडियो में दो चीनी तटरक्षक जहाजों को लकड़ी की नौका पर पानी की तेज बौछार से हमला करते हुए देखा जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़