गठबंधन मोसुल में नागरिकों की रक्षा नहीं कर रहा

[email protected] । Mar 28 2017 1:40PM

इराकी बलों के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट के आतंकी समूहों से मुकाबला करने वाला अमेरिका नीत गठबंधन नागरिकों की मौत रोकने के लिये पर्याप्त सावधानी नहीं बरत रहा है।

बगदाद। मोसुल में हताहत होने वाले नागरिकों की संख्या में हाल में हुई वृद्धि से पता चलता है कि इराकी बलों के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट के आतंकी समूहों से मुकाबला करने वाला अमेरिका नीत गठबंधन नागरिकों की मौत रोकने के लिये पर्याप्त सावधानी नहीं बरत रहा है। मानवाधिकार समूह अंतरराष्ट्रीय एमनेस्टी की रिपोर्ट गठबंधन की इस स्वीकारोक्ति के बाद आयी है कि पश्चिमी मोसुल के पास 17 मार्च के हमले के पीछे अमेरिकी सेना थी।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इसमें 100 से ज्यादा नागरिक मारे गये थे। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात को स्वीकार नहीं किया था कि इसमें नागरिकों की मौत हुयी है, लेकिन उसने इसके बारे में एक जांच शुरू कर दी थी। इस रिपोर्ट में शनिवार को होने वाले दूसरे हमले का भी उल्लेख किया गया है और कहा गया है कि उसमें 150 लोग मारे गए हैं। अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के बयान में कहा गया है कि वह पश्चिमी मोसुल के अनेक हमलों के संबंध में जांच कर रहा है, जिसमें कथित तौर पर नागरिक हताहत हुये हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, इसके साक्ष्य मोसुल की जमीन पर मौजूद हैं, जो ‘‘अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमलों के खतरनाक तरीकों को बताते हैं। इन हवाई हमलों में पूरे परिवार समेत अनेक घर तबाह हो गये।’’ इसमें कहा गया है कि नागरिक हताहतों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिये ऐहतियात बरतने में विफलता ‘‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का बड़ा उल्लंघन होगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़