फ्रांस में आतंकवाद निरोधक विधेयक को संसद की मंजूरी

Controversial anti terror bill clears French Senate hurdle
[email protected] । Jul 19 2017 1:13PM

फ्रांस के सुरक्षा कानूनों को और कड़ा बनाने वाले विधेयक को कंजर्वेटिव सदस्यों की बहुलता वाली संसद ने मंजूरी दे दी है और इसी के साथ विधेयक ने राह में आने वाली पहली बाधा को पार कर लिया है।

पेरिस। फ्रांस के सुरक्षा कानूनों को और कड़ा बनाने वाले विवादास्पद विधेयक को कंजर्वेटिव सदस्यों की बहुलता वाली संसद ने मंजूरी दे दी है और इसी के साथ विधेयक ने राह में आने वाली पहली बाधा को पार कर लिया है। सीनेट सदस्यों ने विधेयक के पक्ष में 229 वोट डाल कर इसका समर्थन किया। अब इस मसौदे को निचले सदन ‘नेशनल असेंबली’ को भेजा जाएगा जहां अक्तूबर में इस पर चर्चा होगी।

नया कानून पेरिस में 2015 में हुए आतंकवादी हमले में बाद लगाए गए आपातकाल का स्थान लेगा। इन हमलों में 130 लोग मारे गए थे। गौरतलब है कि यह राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के चुनावी घोषणाओं में शामिल है। स्टेट ऑफ इमरजेंसी के तहत अधिकारियों को लोगों को नजरबंद करने, घरों की तलाशी लेने, न्यायाधीश की पूर्वानुमति के बिना जन सभा पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार है। इसे छठवीं बार छह जुलाई को कार्य विस्तार दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़