स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 331 लोगों की मौत

SPAIN

स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 331 लोगों की मौत हो गई है।स्पेन अब बंद के सातवें सप्ताह में प्रवेश कर रहा है और लोगों को उम्मीद है कि अब उन्हें कुछ छूट मिलेगी। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि शुक्रवार से सभी उम्र के लोगों को बाहर टहलने और खेलने की अनुमति होगी।

मैड्रिड। स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 331 लोगों की मौत हो गई जबकि रविवार को 288 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 23,500 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना से बेहाल स्पेन ने दी बच्चों को खेलने की छूट, जानें बाकी देशों का क्या है हाल

रविवार से 14 साल से कम उम्र के बच्चों को हर दिन एक घंटे के लिए निगरानी में बाहर जाने की अनुमति होगी। स्पेन अब बंद के सातवें सप्ताह में प्रवेश कर रहा है और लोगों को उम्मीद है कि अब उन्हें कुछ छूट मिलेगी। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि शुक्रवार से सभी उम्र के लोगों को बाहर टहलने और खेलने की अनुमति होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़