कोरोना वायरस: जापान, दक्षिण कोरिया से आने वाले विमान यात्रियों की भी जांच होगी

coronavirus-aerial-passengers-coming-from-japan-south-korea-will-also-be-chekeup
[email protected] । Feb 14 2020 7:26PM

नागर विमानन निदेशालय ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार को हवाईअड्डों और एयरलाइनों से कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया से उड़ानों में आने वाले यात्रियों की एयरोब्रिज से बाहर आते ही जांच की जानी चाहिए।

नयी दिल्ली। नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार को हवाईअड्डों और एयरलाइनों से कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया से उड़ानों में आने वाले यात्रियों की एयरोब्रिज से बाहर आते ही जांच की जानी चाहिए। अभी तक सिर्फ चार देशों- थाईलैंड, सिंगापुर, चीन और हांगकांग से आने वाले यात्रियों में ही कोरोना वायरस की जांच भारत में 21 चिह्नित हवाईअड्डों पर हो रही है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से चीन में मरने वालों की संख्या 1,500 के करीब पहुंची

डीजीसीए ने एक परिपत्र में कहा, ‘चीन और हांगकांग के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और सिंगापुर से सीधे आने वाली सभी उड़ानों के यात्रियों की जांच एयरोब्रिज से बाहर आते ही तत्काल सुनिश्चित होनी चाहिए।’’ इसमें कहा गया है कि सभी हवाईअड्डों पर महत्वपूर्ण स्थानों पर उपयुक्त संकेतक लगाने की सलाह दी जाती है और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक यात्रियों से स्वघोषणा फॉर्म भराए जाएं।

इसे भी देखें: कोरोना वायरस या चीन का जैविक हथियार 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़