ऑस्ट्रेलिया में चक्रवात: मूसलाधार बारिश से राहत कार्यों में बाधा

[email protected] । Mar 30 2017 1:00PM

पूर्वोत्तर आस्ट्रेलिया में कहर बरपाने वाले चक्रवाती तूफान डेबी के बाद मूसलाधार बारिश ने राहत कार्यों में आज बाधा डाली। बाढ़ ने आपात बचाव की जरूरत को और बढ़ा दिया है।

आयर। पूर्वोत्तर आस्ट्रेलिया में कहर बरपाने वाले चक्रवाती तूफान डेबी के बाद मूसलाधार बारिश ने राहत कार्यों में आज बाधा डाली। बाढ़ ने आपात बचाव की जरूरत को और बढ़ा दिया है और परेशान हो चुके पर्यटक उन्हें निकाले जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। श्रेणी चार का चक्रवाती तूफान मंगलवार को बोवेन और एयरलाई बीच के मध्य तटों को पार करता हुआ क्वींसलैंड राज्य पहुंचा था। इस तूफान से पेड़ उखड़ गए और नौकाएं पानी से बह कर जमीन पर आ गईं। इसके अलावा बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचा है।

हालांकि दक्षिण पूर्व की ओर बढ़ते इस तूफान का वेग अब कम हुआ है लेकिन नुकसान करने में समक्ष तेज हवाएं और बारिश अब भी जारी है। तूफान अब ब्रिस्बेन में कहर बरपा सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि एक दिन में महीने भर जितनी बारिश हो सकती है। क्वींसलैंड की पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘मैके में भारी बारिश-सहायता के लिए मांग में अचानक वृद्धि। बड़ी संख्या में बचाव कार्य किया गया और यह अब भी जारी है।’’ भीषण चक्रवात में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं मिली है। दीवार ढहने से एक व्यक्ति के घायल होने की खबर मिली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़