कैरिबियाई द्वीप की तरफ बढ़ा रहा चक्रवात मारिया

Cyclone Maria, rising to the Caribbean Islands
[email protected] । Sep 18 2017 9:51AM

कैरिबियाई द्वीप पर चक्रवात संबंधी चेतावनी जारी की गई है। यहां के लोग अभी भी इरमा के विध्वंस से उबर नहीं पाए हैं। एनएचसी ने कहा कि पहले यह चक्रवात श्रेणी वन में था, जो कि सफीर-सिम्पसन स्केल के पांच प्वांइट में सबसे नीचे है।

वाशिंगटन। इस महीने की शुरूआत में आए चक्रवात इरमा के प्रभाव से कैरिबियाई द्वीप के लोग अभी उबर भी नहीं पाए हैं कि अब उन्हें चक्रवात मारिया का सामना करना पड़ेग। मारिया 120 किलोमीटर की तेज हवाओं के साथ पूर्वी कैरिबिया की ओर बढ़ रहा है। इसकी जानकारी अमेरिकी राष्ट्रीय चक्रवात सेंटर (एनएचसी) ने दी है।

कैरिबियाई द्वीप पर चक्रवात संबंधी चेतावनी जारी की गई है। यहां के लोग अभी भी इरमा के विध्वंस से उबर नहीं पाए हैं। एनएचसी ने कहा कि पहले यह चक्रवात श्रेणी वन में था, जो कि सफीर-सिम्पसन स्केल के पांच प्वांइट में सबसे नीचे है।

 

यह अभी बारबाडोस से 225 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में है। इसमें बताया गया है कि सोमवार की रात में मारिया का केंद्र लीवार्ड द्वीप में होगा तथा मंगलवार को यह उत्तरपूर्वी कैरिबियाई समुद्र तक पहुंचेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़