स्पेन के जंगल में लगी प्रचंड आग, दो की मौत

Deadly wildfires rage across Portugal and Spain

गैलिशिया की प्रांतीय सरकार ने एक बयान में कहा कि पश्चिमोत्तर क्षेत्र के जंगलों में 17 प्रमुख स्थानों पर लगी आग को बुझाने के लिये 200 सैनिकों के साथ दमकल की कुल 350 गाड़ियों को भेजा गया है।

मैड्रिड। पश्चिमोत्तर स्पेन की जंगलों में लगी प्रचंड आग के कारण दो लोगों की मौत हो गयी है और इसके कारण सड़क एवं रेल यात्रा भी बाधित हो गयी है। आग बुझाने के लिये दमकल के सैकड़ों कर्मी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। गैलिशिया की प्रांतीय सरकार ने एक बयान में कहा कि पश्चिमोत्तर क्षेत्र के जंगलों में 17 प्रमुख स्थानों पर लगी आग को बुझाने के लिये 200 सैनिकों के साथ दमकल की कुल 350 गाड़ियों को भेजा गया है।

निग्रान के मेयर जुआन गोंजालेज ने ला सेक्स्ता टेलीविजन को बताया कि कार में सवार दो लोग निग्रान शहर के निकट जंगल में लगी आग में फंस गये। दोनों ने इससे बचने के लिये उस इलाके से भागने की कोशिश की लेकिन आग की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया, ‘‘हालात चिंताजनक हैं। आग बहुत तेजी से फैल रही है और प्रचंड होती जा रही है।’’

 

अधिकारियों ने बताया कि हवा के तेज झोंकों के कारण आग की लपटें और धधक रही हैं। इस साल सूखे की स्थिति होगी और असामान्य रूप से उच्च तापमान रह सकता है। गैलिशिया की प्रांतीय सरकार के प्रमुख नुनेज फीजू ने आरोप लगाया कि आग की घटनाओं के लिये आगजनी करने वाले जिम्मेदार हैं, जो जानबूझकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़