बहामा में डोरियन तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हुई : प्रधानमंत्री

death-toll-from-dorian-storm-rises-to-30-in-bahamas
[email protected] । Sep 6 2019 9:51AM

अधिकारियों ने पहले मृतकों की संख्या 20 बताई थी लेकिन साथ ही चेतावनी दी थी कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मिनिस ने कहा कि तूफान ने ‘‘कई पीढ़ियों को नुकसान’’ पहुंचाया है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि बहामा में 70,000 लोगों को ‘‘तत्काल सहायता की जरूरत’’ है।

नसाउ।बहामा में शक्तिशाली तूफान डोरियन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 30 पर पहुंच गई है। बहामा के प्रधानमंत्री हुबर्ट मिनिस ने बृहस्पतिवार को अमेरिकन नेटवर्क ‘सीएनएन’ को बताया कि डोरियन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 30 पर पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें: डोरियन तूफान के कहर से दहला अमेरिका, अब तक 20 लोगों की मौत

अधिकारियों ने पहले मृतकों की संख्या 20 बताई थी लेकिन साथ ही चेतावनी दी थी कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मिनिस ने कहा कि तूफान ने ‘‘कई पीढ़ियों को नुकसान’’ पहुंचाया है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि बहामा में 70,000 लोगों को ‘‘तत्काल सहायता की जरूरत’’ है।

इसे भी पढ़ें: बहामास में तूफान ‘डोरियन’ ने मचाई तबाही, अमेरिकी तट खाली कराने के आदेश

डोरियन बृहस्पतिवार रात को अमेरिका के उत्तर और दक्षिण कैरोलिना में पहुंचा जिससे वहां तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई। तूफान के कारण समुद्र में खतरनाक स्तर तक लहरें उठी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़