ईराक में प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 93 हुई: मानवाधिकार आयोग

death-toll-rises-to-93-in-iraq-protests
[email protected] । Oct 5 2019 5:29PM

संसद के मानवाधिकार आयोग ने बताया कि बेरोजगारी, खराब सार्वजनिक सेवाएं और राजधानी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के खिलाफ मंगलवार को विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे।

बगदाद। इराक के बगदाद और देश के अन्य दक्षिणी शहरों में हुए प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 93 हो गई है। यह प्रदर्शन बीते पांच दिन से हो रहे हैं। संसद के मानवाधिकार आयोग ने बताया कि बेरोजगारी, खराब सार्वजनिक सेवाएं और राजधानी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के खिलाफ मंगलवार को विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे और इनमें करीब चार हजार लोग घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: इराक में भारी कर्फ्यू, प्रधानमंत्री ने लोगों से की घर जाने की अपील

प्रशासन ने इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है और प्रदर्शनों के दौरान प्रांतों में हुए हताहतों की पुष्टि धीरे-धीरे हो रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़