लीक के बाद भी पनामा के बैंकों में जमा राशि रिकार्ड स्तर पर
[email protected] । Mar 17 2017 4:51PM
पनामा पत्रों के लीक होने के बाद दुनिया भर में मचे हल्ले हंगामे के बावजूद पनामा के बैंकों के पास प्रबंध के लिए जमा सम्पत्तियां पिछले साल के अंत में बढ़कर 121 अरब डालर के बराबर हो गयी थीं।
पनामा सिटी। बहुचर्चित पनामा पत्रों के लीक होने के बाद दुनिया भर में मचे हल्ले हंगामे के बावजूद पनामा के बैंकों के पास प्रबंध के लिए जमा सम्पत्तियां पिछले साल के अंत में बढ़कर 121 अरब डालर के बराबर हो गयी थीं। यह जानकारी देश के बैंकों के एक संगठन ने दी है। इंटरनेशनल बैंकिंग सेंटर ने गुरुवार को कहा कि उसके सदस्यों की परिसम्पत्ति 2016 के अंत में 121.075 अरब डालर तक पहुंच गयी थीं। यह 2015 की तुलना में 3.3 प्रतिशत अधिक है।
पनामा की एक विधि सेवा कंपनी मोजैक फोन्सेका के पास एक साल पहले लीक हुई डिजिटल फाइलों से भारत सहित विश्व के तमाम देशों के लोगों की ओर से विदेशी कंपनियों में कथित निवेश की जानकारियां सामने आयी थीं इनमें बहुत सी जानी मानी हस्तियों के नाम शामिल हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़