Putin Big Action On Trump: दोस्त भारत का बदला रूस ने ट्रंप से लिया? पुतिन ने क्या बड़ा धमाका कर दिया

Putin
ChatGPT
अभिनय आकाश । May 27 2025 5:56PM

सुपरपावर के नाम पर डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों हर देश के मामले में दखल दे रहे हैं। भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने जब पाकिस्तान में तबाही मचाई। आतंकी अड्डों और मुनीर सेना को सबक सिखाया तो उन्हें बचाने के लिए ट्रंप आगे आ गए और युद्धविराम का श्रेय लेने के लिए बयानबाजी करने लगे।

यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े हवाई हमले में रूस ने इतना विनाश किया कि अब उसकी लपटें अमेरिका तक जा रही हैं। तभी तो पुतिन के धमाके से ट्रंप भड़क गए। भारत का बदला लेने के लिए पुतिन अमेरिका पर दिन में करारा धमाका किया है। बात बात पर क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के फेर में रहने वाले ट्रंप फंस गए। भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दावा करने वाले ट्रंप को पुतिन ने तगड़ा झटका दे दिया। जिसके बाद कहा जा रहा है कि दोस्त भारत का बदला पुतिन ने अमेरिका से ले लिया है। सुपरपावर के नाम पर डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों हर देश के मामले में दखल दे रहे हैं। भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने जब पाकिस्तान में तबाही मचाई। आतंकी अड्डों और मुनीर सेना को सबक सिखाया तो उन्हें बचाने के लिए ट्रंप आगे आ गए और युद्धविराम का श्रेय लेने के लिए बयानबाजी करने लगे। 

इसे भी पढ़ें: पूरा पागल हो गया है...पुतिन पर भड़के ट्रंप, कहा- बर्बाद हो जाएगा रूस

ट्रंप के क्रेडिट स्कोर को भारत की ओर से क्रेडिट स्कोर को दोस्त पुतिन ने सेटल कर दिया। जिसकी गवाही कीव से आ रही तस्वीरें दे रही है। जिसमें रूसी हमलों से यूक्रेन धुंआ धुंआ हो गया है। हुआ यूं था कि जब भारतीय सांसदों का एक डेलीगेशन रूस पहुंचने वाला था तभी यूक्रेन ने ड्रोन से मॉस्को एयरपोर्ट पर अटैक कर दिया। यूक्रेनी हमलों से रूस की 153 उड़ानें प्रभावित हुईं। भारतीय डेलीगेशन वाला प्लेन भी 40 मिनट तक आसमान में चक्कर काटता रहा। पुतिन ने इसके जवाब में यूक्रेन पर स्कंदर मिसाइल दागी। जिससे अमेरिका से मिले पैट्रिट डिफेंस सिस्टम की दो यूनिट ध्वस्त हो गई। 

इसे भी पढ़ें: इधर कैदियों की अदला-बदली, उधर रूस ने दनादन दाग दिए मिसाइल

जिसके बाद रूस ने तीन साल से जारी युद्ध के दौरान रिकॉर्ड संख्या में ड्रोन भेजकर यूक्रेन पर हमला किया। यूक्रेन के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यूक्रेनी वायु सेना के संचार विभाग के प्रमुख यूरी इहनात ने बताया कि रूस ने हमले के लिए 355 ड्रोन भेजे थे। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात के हमले के दौरान रूस ने नौ क्रूज मिसाइलें भी दागीं। अधिकारियों ने बताया कि कुछ नागरिक घायल हुए हैं। हालांकि, हमले में तत्काल किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है। रूस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। शनिवार की रात यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य क्षेत्रों पर रूस के ड्रोन और मिसाइलों के संयुक्त हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप साथ दें या नहीं, पुतिन से डरने वाले नहीं हैं जेलेंस्की, चलती ट्रेन पर यूक्रेन ने कर दिया ड्रोन अटैक

रूसी सेना ने यूक्रेन के उत्तरपूर्वी सुमी क्षेत्र में चार सीमावर्ती गांवों पर कब्जा कर लिया है। पुतिन ने कुछ दिन पहले कहा था कि उन्होंने सीमा पर एक बफर जोन स्थापित करने का आदेश जारी किया है। इस बीच, हाल के दिनों में रूसी बमबारी अभियान रातों-रात धीमा पड़ गया, क्योंकि बहुत कम रूसी ड्रोन ने यूक्रेन के छोटे कस्बों और शहरों को निशाना बनाया। युद्ध विराम सुनिश्चित करने और शांति वार्ता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए अमेरिका के नेतृत्व में कई महीनों से किए जा रहे गहन प्रयासों के बावजूद रूस की ओर से हमलों को रोकने का कोई संकेत नहीं दिया जा रहा है।  

Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi    

All the updates here:

अन्य न्यूज़