ट्रंप की प्रचार मुहिम की तिकड़म को खारिज करें: हिलेरी

[email protected] । Aug 6 2016 11:45AM

हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि उस ‘‘तिकड़म एवं धमकी’’ को खारिज करने की आवश्यकता है जिसका इस्तेमाल उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार मुहिम कर रही है।

वाशिंगटन। राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि उस ‘‘तिकड़म एवं धमकी’’ को खारिज करने की आवश्यकता है जिसका इस्तेमाल उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार मुहिम कर रही है। हिलेरी ने कहा, ‘‘हमें ट्रंप की प्रचार मुहिम द्वारा धमकी एवं तिकड़म के इस्तेमाल एवं कट्टरता की अपीलों के खिलाफ खड़े होना होगा और इसे खारिज करना होगा। हमें उन वास्तविक आर्थिक चुनौतियों को भूलना नहीं चाहिए जिनका सामना सभी पृष्ठभूमियों के कई अमेरिकी आज कर रहे हैं।’’

उन्होंने ट्रंप के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘मैं इसी प्रकार सोचती हूं और वह (ट्रंप) नियमित रूप से जो भयानक बातें कहते हैं, मैं इस मुहिम में उनकी निंदा करने एवं उन पर प्रतिक्रिया देने की कोशिश करूंगी लेकिन मैं उन चीजों पर बात नहीं करूंगी जो वह मेरे बारे में कहते हैं, मैं उनके बारे में उतनी परवाह नहीं करती।’’ हिलेरी ने कहा, ''लेकिन जब वह लोगों के खिलाफ बातें करते हैं, जब वह मेक्सिको मूल के एक प्रतिष्ठित संघीय जज पर निष्पक्ष नहीं होने का आरोप लगाते हैं, जब वह सेना में सेवाएं देने वाले एक मुस्लिम-अमेरिकी के परिवार की निंदा करते हैं.. आप सूची के बारे में जानते हैं, तब मैं खड़ी होउंगी।’’ हिलेरी ने साथ ही कहा कि वह अमेरिका की सभी नस्लों एवं जातियों के लोगों और जहां वह रहते है, वहां तक पहुंचेंगी और उन्हें बताएंगी कि वह इस चुनाव के बाद उन्हें नहीं भूलेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़