राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मर्केल को चुनावी जीत पर दी बधाई

Donald Trump congratulates Angela Merkel on election victory

व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों नेताओं ने कोरियाई प्रायद्वीप को शांतिपूर्ण तरीके से परमाणु मुक्त बनाने की महत्ता को भी दोहराया।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को उनकी चुनावी जीत को लेकर टेलीफोन पर बधाई दी और उनसे ईरान परमाणु समझौते पर चर्चा की। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप ने मर्केल को चौथी बार सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं दी।

उन्होंने दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों, शांति एवं समृद्धि का प्रचार करने में उनके संयुक्त प्रयासों और जर्मनी की सरकार तथा उसके लोगों के साथ मजबूत गठबंधन की अमेरिका की प्रतिबद्धता का जिक्र किया। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने इस बात पर चर्चा की कि पश्चिम एशिया में ईरान की ‘दुर्भावनापूर्ण’ गतिविधियों का किस तरह जवाब दिया जाए।

 

ट्रंप और मर्केल ने परमाणु समझौते और ईरान के मिसाइल कार्यक्रम तथा ईरान द्वारा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का पालन ना करने पर भी चर्चा की। व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों नेताओं ने कोरियाई प्रायद्वीप को शांतिपूर्ण तरीके से परमाणु मुक्त बनाने की महत्ता को भी दोहराया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़