सीरिया के विद्रोहियों की मदद के लिए सीआईए का अभियान बंद

Donald Trump ends covert CIA aid to Syrian rebels
[email protected] । Jul 22 2017 2:17PM

अमेरिकी सेना के विशेष अभियान के प्रमुख ने पुष्टि की है कि सीआईए सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ लड़ने वाले विद्रोहियों को समर्थन देने का अपना कार्यक्रम बंद कर रही है।

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना के विशेष अभियान के प्रमुख ने पुष्टि की है कि केन्द्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ लड़ने वाले विद्रोहियों को समर्थन देने का अपना कार्यक्रम बंद कर रही है। जनरल टोनी थामस ने हालांकि शुक्रवार को इस बात से इंकार किया था कि चार साल पुराना यह अभियान बंद कर दिया गया है। थॉमस ने कोलोराडो स्थित एस्पेन में एक फोरम में कहा, ‘‘यह ‘कठिन’, ‘बहुत कठिन’’ निर्णय था, लेकिन रूस के लोगों के लिये नहीं था।’’

उन्होंने कहा ‘‘मुझे लगता है कि यह कार्यक्रम की प्रकृति के आकलन पर आधारित था, हम जो हासिल करना चाहते थे, वह इस कार्यक्रम के लिये आगे बढ़ने की व्यवहार्यता था।’’ हालांकि थामस की टिप्पणी पर पूछने पर सीआईए ने कोई प्रतिक्रिया करने से इंकार कर दिया।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट ने सीआईए के खुफिया कार्यक्रम बंद करने से संबंधित खबर प्रकाशित की थी। समाचार पत्र ने लिखा था कि करीब एक माह पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीआईए प्रमुख माइक पोम्पे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मैकमास्टर के साथ बैठक के बाद इसका निर्णय कर लिया था। समाचार पत्र का दावा था कि ट्रंप ने यह निर्णय सीरिया में रूस के साथ काम करने के तरीके खोजने के लिये लिये किया था, जहां मास्को असद की सरकार का समर्थन करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़