ट्रंप ने वोटर डाटा की मांग के साथ चुनाव पैनल का गठन किया

Donald Trump Opens Election Panel
[email protected] । Jul 20 2017 3:50PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव की प्रामाणिकता के लिए बेहद विवादास्पद जांच शुरू की है। साथ ही सभी राज्यों से अपने मतदाताओं के डाटा को पैनल को देने को कहा है।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव की प्रामाणिकता के लिए बेहद विवादास्पद जांच शुरू की है। साथ ही सभी राज्यों से अपने मतदाताओं के डाटा को पैनल को देने को कहा है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पैनल शुरू करते हुए कहा, ''इस आयोग को बैलट बॉक्स की प्रमाणिकता और एक नागरिक एक वोट के सिद्धांत को बरकरार रखने का अहम कार्य सौंपा गया है।’’ उन्होंने कहा, ''हर बार जब मतदाता संबंधी धोखाधड़ी होती है, वह वैध नागरिकों के वोट को रद्द कर के लोकतंत्र को कमजोर करते हैं। आप ऐसा होता नहीं रहने दे सकते।’’

इस पैनल के गठन से पहले ट्रंप ने यह दावा किया था कि वह नवंबर में हुए चुनाव में ‘पॉपुलर वोट’ को मतदाता धोखाधड़ी के कारण हारे थे। इस पॉपुलर वोट को हिलेरी ने 30 लाख मतों के अंतर से जीता था। हालांकि वह अमेरिकी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने वाले राज्य आधारित इलेक्टोरल कॉलेज के आंकड़ों को अपने पक्ष में नहीं कर पाई थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़