जी-7 की जगह जी-10 सम्मेलन, भारत को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बुलावा

G7 SUMMIT
निधि अविनाश । Jun 1 2020 3:54PM

ट्रंप ने यही तर्क देते हुए जी-7 सम्मेलन को फिलहाल स्थगित करने का ऐलान भी कर दिया हैं। ट्रंप चाहते है कि इस सम्मेलन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, रूस और दक्षिण कोरिया को भी आमंत्रित किया जाए। इसी को देखते हुए ट्रंप ने जी-7 सम्मेलन को फिलहाल सितंबर माह तक टाल दिया है।

अमेरिका और भारत की दोस्ती एक अलग मोड़ पर पहुंचने वाली है ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह साफ कह दिया है कि कोई भी नीति तय करने वाला ताकतवर देशों का समूह भारत के बिना पूरा नहीं होगा। ट्रंप ने यही तर्क देते हुए जी-7 सम्मेलन को फिलहाल स्थगित करने का ऐलान भी कर दिया हैं। ट्रंप चाहते है कि इस सम्मेलन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, रूस और दक्षिण कोरिया को भी आमंत्रित किया जाए। इसी को देखते हुए ट्रंप ने जी-7 सम्मेलन को फिलहाल सितंबर माह तक टाल दिया है। बता दें कि 46वां जी-7 शिखर सम्मेलन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 जून से 12 जून तक होने वाला था। 

इसे भी पढ़ें: नामीबिया में फिर से शुरू हुई आवाजाही, इस प्लान के जरिए कोरोना को किया नियंत्रित

ट्रंप करेंगे भारत समेत इन देशों को आमंत्रित

राष्ट्रपति ट्रंप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह इस सम्मेलन में अन्य देशों को भी आमंत्रित करना चाहते है। इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, रूस और दक्षिण कोरिया देश शामिल हैं। ट्रंप  के मुताबिक दुनिया में क्या चल रहा है वो जी-7 ठीक तरीके से नहीं दर्शाता है क्योंकि देशों का ये समूह काफी पुराना है। वहीं व्हाइट हाउस की सामरिक संचार निदेशक एलिसा एलेक्जेंड्रा फराह ने बताया कि यह सम्मेलन हमारे पारंपरिक सहयोगियों को एक साथ ला रहा है, इसके तहत हम भविष्य में चीन को लेकर काफी मुद्दे उठा सकते है। दूसरी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने जी-7 के सम्मेलन में शामिल होने से इंकार कर दिया है।मर्केल के कार्यालय के मुताबिक जब तक कोरोना महामारी का प्रसार खत्म नहीं हो जाता वह इस सम्मेलन में शामिल नहीं होंगी।

क्या हैं जी-7

सात देशों का मंच जी-7 दुनिया की सबसे बड़ी और संपन्न अर्थव्यवस्थाओं का मंच है। ये सात देश हैं - फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा। इस मंच पर खासतौर पर देशों के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और मुद्रा के मुद्दों पर हर साल बैठक करते हैं।अमेरिका को इस साल की  जी-7 की अध्यक्षता मिली है। इस सम्मेलन में  जी-7 के अध्यक्ष किसी एक या दो देशों के प्रमुख को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित करते हैं। पिछले साल फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़