यौन शोषण के आरोप में समन दायर होने पर बोले ट्रंप, कहा-खबर है फर्जी

Donald Trump says News about summoning for sexual exploitation 'Fergus'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यौन शोषण के आरोप में उनके खिलाफ समन दायर होने की खबर ‘फर्जी’ है। ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं बस यह कह सकता हूं कि यह पूरी तरह से फर्जी खबर है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यौन शोषण के आरोप में उनके खिलाफ समन दायर होने की खबर ‘फर्जी’ है। ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं बस यह कह सकता हूं कि यह पूरी तरह से फर्जी खबर है। यह सिर्फ फर्जी है।’’

ट्रंप से यह सवाल किया गया था कि क्या उनके अभियान को उनके खिलाफ लगाए गए यौन शोषण के आरोपों से संबंधित किसी दस्तावेज के लिए समन जारी किया गया है। ट्रंप ने ऐसी खबरों की निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘‘यह गढ़ी हुई कहानी है और जो भी हुआ वह शर्मनाक है। लेकिन दुनिया की राजनीति में ऐसा होता है।’’

फॉक्स न्यूज की खबर के मुताबिक, इस वर्ष मार्च में ‘‘अप्रेंटिस’’ प्रतिभागी समर जेर्वोस ने ट्रंप पर आरोप लगाया था कि जब वह नौकरी के लिए उनसे मिली थी तो उन्होंने जबरदस्ती उसे पकड़ा और उसका चुंबन लिया था। इसके बाद ट्रंप के प्रचार अभियान को समन जारी किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़