व्हाइट हाउस में ट्रक चलाने की मुद्रा में दिखे डोनाल्ड ट्रंप

[email protected] । Mar 24 2017 11:35AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में खड़े एक ट्रक पर चढ़े, हॉर्न बजाया और ट्रक चलाने की मुद्रा दिखाई। दरअसल यह सब उन्होंने वहां मौजूद ट्रक उद्योग के प्रतिनिधियों के स्वागत में किया।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में खड़े एक ट्रक पर चढ़े, हॉर्न बजाया और ट्रक चलाने की मुद्रा दिखाई। दरअसल यह सब उन्होंने वहां मौजूद ट्रक उद्योग के प्रतिनिधियों के स्वागत में किया। मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में गुरुवार दोपहर में, ट्रंप अपने निवास से बाहर आये और व्हाइट हाउस में खड़े दो बड़े ट्रकों के पास गये। ट्रंप ने ट्रक कंपनियों के सीआईओ और ट्रक के चालकों से हाथ मिलाया। उन्हें चालकों को ट्रक चलाने के संदर्भ में उनके सुरक्षा रिकॉर्ड पर बधाई देते हुये भी सुना गया।

उन्होंने कई बार कहा ‘‘दुर्घटना मुक्त''। उन्होंने सीईओ की ओर मुड़ते हुए चालकों से मजाकिया लहजे में पूछा, ‘‘कौन ज्यादा कमाता है आप या वो? इसके बाद ट्रंप व्हाइट हाउस में खड़े एक ट्रक पर चढ़ गये। उन्होंने कई बार ट्रक का हॉर्न बजाया, चालक की सीट की तरफ का दरवाजा बंद किया और खड़की से प्रेस की तरफ इशारा किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रक के साथ ट्रंप की यह तस्वीर छा गई। बाद में ट्रंप ने व्हाइट हाउस के मंत्रिमंडल कक्ष में सीईओ और चालकों के समूह से मुलाकात की।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़