डोनाल्ड ट्रम्प ने दक्षिण कोरिया के लिये राजदूत का चयन किया

Donald Trump selected new ambassador for South Korea
[email protected] । Apr 26 2018 5:43PM

प्रशान्त क्षेत्र में अमेरिकी सेना के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस अब ऑस्ट्रेलिया की बजाय दक्षिण कोरिया में अमेरिका के नये राजदूत होंगे।

सिडनी। प्रशान्त क्षेत्र में अमेरिकी सेना के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस अब ऑस्ट्रेलिया की बजाय दक्षिण कोरिया में अमेरिका के नये राजदूत होंगे। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने इस बात की पुष्टि की है। करीब 15 महीने से यह पद खाली था। शुक्रवार को उत्तर एवं दक्षिण कोरिया के नेताओं के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले कोरियाई प्रायद्वीप में बदलते राजनयिक परिदृश्य में यह कदम सामने आया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एवं किम जोंग उन के बीच अगले कुछ महीनों में मुलाकात होने की संभावना है।

टर्नबुल ने कहा कि इस सप्ताह की शुरूआत में उन्हें इस बदलाव को लेकर सूचित किया गया। फ्रांस की यात्रा के दौरान बुधवार को टर्नबुल ने कहा, ‘‘मुझे निराशा है कि हैरी अब हमारे साथ काम नहीं करेंगे क्योंकि वह वाकई में एक अच्छे मित्र हैं और मुझे लगता है कि हैरी भी इससे निराशा होंगे क्योंकि वह भी ऑस्ट्रेलिया से प्यार करते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़