अमेरिकी सीनेट के समक्ष अगले सप्ताह गवाही देंगे ट्रम्प के पुत्र

Donald Trump son to testify before US Senate panel
[email protected] । Jul 20 2017 3:49PM

अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे बड़े पुत्र एवं राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उनके पूर्व प्रचार प्रबंधक रहे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर अगले सप्ताह कांग्रेस के समक्ष गवाही देंगे।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प की टीम के रूस के साथ कथित सम्पर्क से जुड़ी जांच को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे बड़े पुत्र एवं राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उनके पूर्व प्रचार प्रबंधक रहे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर अगले सप्ताह कांग्रेस के समक्ष गवाही देंगे। सीनेट के एक पैनल इसकी घोषणा की है। डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और पॉल मैनाफोर्ट बुधवार सुबह 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) सीनेट जुडिशियरी कमिटी के समक्ष होने वाली खुली सुनवाई में गवाही देने वाले हैं।

इन दोनों ने पिछले साल एक रूसी वकील के साथ विवादित बैठक में हिस्सा लिया था। माना जाता है कि इस बैठक में वह वर्ष 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन से जुड़ी संवेदनशील जानकारी रूस से हासिल करने की उम्मीद कर रहे थे। सीएनएन ने ट्रम्प के दामाद जेयर्ड कुशनेर के वकील के हवाले से बताया कि कुशनेर भी अगले सप्ताह वाशिंगटन में होने वाले इस राजनीतिक नाटकीय घटनाक्रम का हिस्सा बनेंगे और सीनेट इंटेलिजेंस कमिटी के समक्ष सोमवार को गोपनीय बैठक में गवाही देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़