राष्ट्रपति ट्रंप ने व्यापार असंतुलन को लेकर चीन को दी चेतावनी

Donald Trump threatens China sanctions, vows to rework South Korea trade deal
[email protected] । Feb 14 2018 6:13PM

ट्रंप ने व्यापार असंतुलन और नीतियों को लेकर चीन को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि इससे अमेरिकी उद्योग प्रभावित हो रहे हैं। इस कदम से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार टकराव बढ़ सकता है।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार असंतुलन और नीतियों को लेकर चीन को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि इससे अमेरिकी उद्योग प्रभावित हो रहे हैं। इस कदम से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार टकराव बढ़ सकता है। ट्रंप ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि उसने अमेरिकी इस्पात और अल्यूमीनियम उद्योग को नुकसान पहुंचाया है और वह सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मेरा प्रशासन विभिन्न रिपोर्ट की समीक्षा कर रहा है और सभी विकल्पों पर गौर कर रहा है। इन विकल्पों में शुल्क शामिल है।’’ ट्रंप ने व्हाइट हाउस बैठक में सांसदों तथा अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों से कहा, ‘‘वे स्टील की डंपिंग करते हैं और शुल्क देते हैं। उल्लेखनीय मात्रा में शुल्क का मतलब है कि अमेरिका को काफी राजस्व प्राप्त होगा और संभवत: इस्पात उद्योग तथा अल्यूमीनियम उद्योग हमारे देश में वापस आएगा। फिलहाल इन उद्योगों को नुकसान हो रहा है।’’ उन्होंने कहा कि वाणिज्य मंत्री विलबर रोस ने उन्हें इस बारे में जांच रिपोर्ट सौंपी है।।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़