उ. कोरिया के साथ लगते द. कोरिया के सीमा क्षेत्र की यात्रा कर सकते हैं ट्रंप

Donald Trump to visit no man land of Korean border

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले महीने एशियाई देशों की, यात्रा के मद्देनजर कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ लगती दक्षिण कोरिया की सीमा पर उस क्षेत्र की यात्रा कर सकते हैं जहां से सेना हटाई जा चुकी है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले महीने एशियाई देशों की, यात्रा के मद्देनजर कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ लगती दक्षिण कोरिया की सीमा पर उस क्षेत्र की यात्रा कर सकते हैं जहां से सेना हटाई जा चुकी है। यात्रा के विवरण को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। ट्रंप से पूछा गया कि क्या उनकी उस क्षेत्र में जाने की मंशा है जहां से सेना हटाई जा चुकी है और क्या वह उस क्षेत्र में इसलिए जाएंगे कि वह उत्तर कोरिया के उकसावे से डरे हुए हैं। इस पर ट्रंप ने कहा, ‘‘हम उसे देखेंगे। मैंने उकसावे के बारे में नहीं सुना लेकिन हम निश्चित तौर पर इस पर विचार कर रहे हैं।’’

ट्रंप ने कहा कि अगले महीने वह दक्षिण कोरिया, चीन, जापान, वियतनाम जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह फिलीपीन भी जा सकते हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने राष्ट्रपति की एशिया यात्रा का कार्यक्रम जारी करते हुए कहा कि तीन से लेकर 14 नवंबर तक ट्रंप की एशिया यात्रा अमेरिका के पुराने सहयोगियों और साझेदारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दिखाती है तथा स्वतंत्र एवं मुक्त भारत-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उसके नेतृत्व की प्रतिबद्धता को दोहराती है।

अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर यह इस क्षेत्र की ट्रंप की पहली यात्रा होगी। इस बीच, ट्रंप ने कहा कि वह रूस से उनके प्रचार अभियान के संबंधों के आरोपों की जांच कर रहे पूर्व एफबीआई निदेशक रॉबर्ट मूलर को हटाना नहीं चाहते लेकिन उन्होंने उनसे जांच में तेजी लाने का अनुरोध किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह रॉबर्ट मूलर को बर्खास्त करने पर विचार कर रहे हैं, इस पर ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नहीं, बिल्कुल भी नहीं। मैं इस जांच को खत्म होते देखना चाहता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़