ट्रंप का लगाया विवादित यात्रा प्रतिबंध रविवार को हो रहा है खत्म

Donald Trumps Travel Ban To Expire On Sunday
[email protected] । Sep 22 2017 5:40PM

विवादित यात्रा प्रतिबंध रविवार को खत्म हो रहा है। इस बात को लेकर हालांकि स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका के दरवाजे मुस्लिम बहुल छह राष्ट्रों के यात्रियों के लिये फिर से खुलेंगे या नहीं।

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाया गया विवादित यात्रा प्रतिबंध रविवार को खत्म हो रहा है। इस बात को लेकर हालांकि स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका के दरवाजे मुस्लिम बहुल छह राष्ट्रों के यात्रियों के लिये फिर से खुलेंगे या नहीं। नीति के आधार पर अमेरिकी दूतावास या प्रतिनिधियों को काम, पढ़ाई, घूमने या प्रवास करने के लिये अमेरिका आने की योजना बना रहे सीरिया, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के नागरिकों को वीजा देना शुरू करना चाहिये।

कुछ लोगों का मानना है कि ट्रंप प्रशासन मुसलमानों को यहां आने से रोकने के अपने चुनावी वादे को पूरा करने पर अडिग है और वह 90 दिन का प्रतिबंध और बढ़ा सकता है या कम से कम तब तक के लिये इसे बढ़ाया जा सकता है जब तक अगले महीने सुप्रीम कोर्ट इस पर कोई फैसला न सुना दे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़