Serbia के दर्जनों स्कूल को बम रखे होने की धमकी मिली,छात्रों को सुक्षित निकाला गया

Serbian schools receive
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। देश में इस माह की शुरुआत में एक प्राथमिक स्कूल सहित सार्वजनिक स्थानों पर गोलीबारी की दो घटनाएं हुईं, जिसे देखते हुए स्कूल में बम की धमकी को गंभीरता से लिया गया।

सर्बिया के दर्जनों स्कूलों में बम रखे होने की धमकी मिली, जिसके बाद कक्षाओं को रद्द कर दिया गया और पुलिस ने इमारतों की जांच की। शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। देश में इस माह की शुरुआत में एक प्राथमिक स्कूल सहित सार्वजनिक स्थानों पर गोलीबारी की दो घटनाएं हुईं, जिसे देखते हुए स्कूल में बम की धमकी को गंभीरता से लिया गया। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यहां के 78 प्राथमिक स्कूल तथा 37 हाईस्कूल को बुधवार को ईमेल करके सूचित किया गया कि स्कूलों में विस्फोटक उपकरण लगाये गये हैं। मंत्रालय ने बताया कि कक्षाओं को रद्द कर छात्रों को सुरक्षित निकाला गया। पुलिस ने स्कूली इमारतों की तलाशी भी ली।

किसी भी स्कूल में बम पाए जाने की कोई सूचना नहीं हैं,पुलिस ने इस संबंध में अभी कोई बयान जारी नहीं किया है। गौरतलब है कि अतीत में भी सर्बिया तथा क्षेत्र के अन्य देशों में स्कूलों को कई बार इस प्रकार की धमकी दी जा चुकी है, लेकिन हर बार ये फर्जी सूचना साबित हुई हैं। लेकिन तीन मई और चार मई को हुई गोलीबारी की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है। इन घटनाओं में 18 लोग मारे गए थे और 20 लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़