ईयू प्रमुख ने ब्रिटेन को दी चेतावनी, कहा- अलगाव में कोई ताकत नहीं

eu-chief-warns-britain-says--no-power-in-isolation
[email protected] । Jan 31 2020 5:52PM

यूरोपीय संघ (ईयू) के तीन शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को एक बैठक में अपने समूह के लिए नयी सुबह का वादा करते हुए ब्रिटेन को आगाह किया कि यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेक्जिट) के बाद वह बेहतर लाभ गंवा देगा।

ब्रसेल्स। यूरोपीय संघ (ईयू) के तीन शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को एक बैठक में अपने समूह के लिए नयी सुबह का वादा करते हुए ब्रिटेन को आगाह किया कि यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेक्जिट) के बाद वह बेहतर लाभ गंवा देगा।

इसे भी पढ़ें: यूरोपीय संघ में ब्रिटेन का आखिरी दिन, जॉनसन ने कहा: हो रही नयी शुरूआत

यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उरसुला वोन डेर लेयन ने कहा, “हम ब्रिटेन के साथ यथासंभव बेहतर संबंध चाहते हैं लेकिन ये एक सदस्य के तौर जितने अच्छे कभी नहीं हो सकते है।” उन्होंने कहा, “हमारे संघ को राजनीतिक बल मिला है और यह वैश्विक आर्थिक शक्ति बन गया है। हमारे अनुभव ने हमें सिखाया है कि ताकत अलगाव में नहीं बल्कि हमारी अनोखी एकता में है।”

इसे भी देखें- Brexit deal पर लगी British संसद की सील, समझिये क्या है पूरा मामला

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़