Explosion in Pakistan: कोयले की खदान में विस्फोट, अब तक 12 की मौत, शहबाज शरीफ ने क्या कहा?

Shahbaz Sharif
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 20 2024 2:30PM

कोयले के भंडार पाकिस्तान के पश्चिमी इलाकों में पाए जाते हैं जो अफगान सीमा के पास स्थित हैं और खदान दुर्घटनाएँ आम हैं, मुख्यतः गैस निर्माण के कारण। श्रमिक संघ के अधिकारियों ने अतीत में कहा था कि खदान श्रमिकों ने शिकायत की है कि सुरक्षा गियर की कमी और खराब कामकाजी स्थितियां लगातार दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण हैं।

दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक कोयला खदान में विस्फोट के बाद 12 खनिकों की मौत हो गई और आठ को बचा लिया गया। बलूचिस्तान प्रांत के खानों के मुख्य निरीक्षक अब्दुल गनी बलूच ने बुधवार सुबह कहा कि 'बचाव अभियान अभी पूरा हुआ है।' उन्होंने कहा कि रात भर मीथेन गैस विस्फोट होने पर 20 खनिक खदान के अंदर थे। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने 12 शव बरामद किए हैं, जबकि जीवित बचे लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।

इसे भी पढ़ें: Afghanistan पर एयरस्ट्राइक, तालिबान सेना ने पाकिस्तान की तरफ घुमाई तोपें, कैसे खराब हो गए दोनों देशों के संबंध?

कोयले के भंडार पाकिस्तान के पश्चिमी इलाकों में पाए जाते हैं जो अफगान सीमा के पास स्थित हैं और खदान दुर्घटनाएँ आम हैं, मुख्यतः गैस निर्माण के कारण। श्रमिक संघ के अधिकारियों ने अतीत में कहा था कि खदान श्रमिकों ने शिकायत की है कि सुरक्षा गियर की कमी और खराब कामकाजी स्थितियां लगातार दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कीमती जिंदगियों के नुकसान पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया। पाकिस्तान की खदानों में घातक घटनाएं असामान्य नहीं हैं, जो खतरनाक कामकाजी परिस्थितियों और खराब सुरक्षा मानकों के लिए जानी जाती हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रवीण तोगड़िया का बयान, भारत में आएगा PoK, लाहौर में बैठकर पाकिस्तान की सड़कें बनाएंगे गडकरी

मई 2018 में पाकिस्तान के सबसे बड़े लेकिन सबसे गरीब प्रांत, संसाधन संपन्न बलूचिस्तान में दो पड़ोसी कोयला खदानों में गैस विस्फोट के बाद 23 लोग मारे गए और 11 घायल हो गए। 2011 में बलूचिस्तान की एक अन्य कोलियरी में गैस विस्फोट के कारण ढहने से कुल 43 श्रमिकों की भी मौत हो गई। बलूचिस्तान कोल माइंस वर्कर्स फेडरेशन के प्रमुख लाला सुल्तान ने कहा, "यह घटना न तो बलूचिस्तान में पहली है और न ही आखिरी होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़