US के टेक्सास के अस्पताल में धमाका, एक की मौत, 12 घायल

Explosion in US Texas hospital
[email protected] । Jun 27 2018 10:59AM

अमेरिका में टेक्सास के एक अस्पताल में आज हुए विस्फोट में एक मजदूर की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। कोर्येल काउंटी इमरजेंसी के प्रबंधक बॉब हारेल ने कहा कि हादसे में हताहत हुए सभी लोग निर्माण मजदूर हैं।

गेट्सविले। अमेरिका में टेक्सास के एक अस्पताल में आज हुए विस्फोट में एक मजदूर की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। कोर्येल काउंटी इमरजेंसी के प्रबंधक बॉब हारेल ने कहा कि हादसे में हताहत हुए सभी लोग निर्माण मजदूर हैं।

इनमें कोई भी अस्पताल का कर्मचारी या मरीज नहीं है। यह विस्फोट वाको से 58 किलोमीटर पश्चिम में गेट्सविले में 25 बिस्तर के अस्पताल में निर्माण स्थल पर आज स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निर्माणाधीन अस्पताल की इमारत में एक इलेक्ट्रिक जनरेटर में विस्फोट हुआ।

अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव बायरम ने बताया कि संभवत: गैस लाइन के कारण यह विस्फोट हुआ। विस्फोट से इमारत का एक हिस्सा ढह गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़