अमेरिकी बंद: संघीय कर्मी भोजन के लिए खाद्य बैंकों की मदद लेने को हुए मजबूर

federal-workers-forced-to-take-help-of-food-banks-for-food
[email protected] । Jan 23 2019 11:47AM

जरूरतमंद लोग पहले अपना पंजीकरण कराते हैं और उसके बाद प्लास्टिक के थैलों में डिब्बों में बंद सामान, आलू, चिकन, अंगूर और प्रसाधन का अतिआवश्यक सामान भरते हैं।

न्यूयॉर्क।अमेरिका में सरकारी कामकाज आंशिक रूप से बंद होने के कारण अब संघीय कर्मी अपना पेट भरने के लिए खाद्य बैंकों का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं। खाद्य बैंकों के बाहर पंक्तियों में खड़े लोगों में सीमा शुल्क, कर और आपात प्रबंधन समेत कई विभागों के 22 दिसंबर से बेरोजगार अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा परिवहन जैसी कई ‘‘आवश्यक’’ सेवाओं के कर्मियों को बिना वेतन के काम करना पड़ रहा है जो दोपहर को खाने के दौरान मिलने वाली छुट्टी में खाद्य बैंकों में जाकर खाद्य सामग्री एकत्र कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका बढ़ते जटिल और अनिश्चित माहौल का सामना कर रहा है: कोट्स

जरूरतमंद लोग पहले अपना पंजीकरण कराते हैं और उसके बाद प्लास्टिक के थैलों में डिब्बों में बंद सामान, आलू, चिकन, अंगूर और प्रसाधन का अतिआवश्यक सामान भरते हैं।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका ने कतर में तालिबान के साथ वार्ता की पुष्टि की

गृह सुरक्षा विभाग में कर्मी एंटोइनेट्टे पीक विलियम्स ने कहा, ‘‘सच कहूं, तो मैं यहां कुछ सामान लेने आया हूं।’’कर विभाग में काम करने वाले वाली चैंटी जॉनसन अपनी बेटी और मां का भरण पोषण करती हैं। उन्होंने कहा कि वह कामकाज बंद होने के बाद से कुछ भी स्वास्थ्यवर्धक खा नहीं पाई है और न ही ठीक से सो पाई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़