नेपाली मूल की महिला पर्वतरोही ने सबसे कम समय में एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया

mountaineer
प्रतिरूप फोटो
creative common

विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, लामा ने बुधवार को अपराह्न तीन बजकर 52 मिनट पर आधार शिविर से चढ़ाई शुरू की और बृहस्पतिवार सुबह छह बजकर 23 मिनट पर चोटी पर चढ़ गईं।

नेपाली मूल की एक महिला पर्वतारोही 15 घंटे से भी कम समय में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला पर्वतरोही बन गई हैं। पर्यटन विभाग के सूत्रों के अनुसार, गोरखा की फुंजो लामा बृहस्पतिवार सुबह छह बजकर 23 मिनट पर 8,848 मीटर ऊंची चोटी पर चढ़ गईं और महिला पर्वतरोहियों में सबसे तेज एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, लामा ने बुधवार को अपराह्न तीन बजकर 52 मिनट पर आधार शिविर से चढ़ाई शुरू की और बृहस्पतिवार सुबह छह बजकर 23 मिनट पर चोटी पर चढ़ गईं।

वह आधार शिविर से 14 घंटे 31 मिनट में चोटी पर पहुंचीं। उन्होंने हांगकांग की एडा त्सांग यिन-हंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो 2021 में 25 घंटे और 50 मिनट में एवरेस्ट की चोटी पर पहुंची थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़