चीन में पटाखों की दुकान में विस्फोट, छह की मौत

मध्य चीन के हुनान प्रांत में यूयांग शहर के एक बाजार में पटाखों की दुकान में हुए विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने यह जानकारी दी।

बीजिंग। मध्य चीन के हुनान प्रांत में यूयांग शहर के एक बाजार में पटाखों की दुकान में हुए विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। मंगलवार रात हुए विस्फोट में कम से कम छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गई जबकि एक अन्य को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसकी हालत स्थिर है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक यह घटना मंगलवार रात नौ बजकर आठ मिनट पर एक व्यावसायिक तथा आवासीय इमारत में हुई। एक खरीददार ने दुकान से पटाखे खरीदने के बाद उनमें आग लगा दी जिससे आग फैल गई। चीन महीने भर तक चलने वाले चीनी नववर्ष के मौके पर पटाखे चलाने की अनुमति देता है। चीनी नववर्ष 27 जनवरी से शुरू होता है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़