याओंडे में स्थित कैमरून की संसद में आग लगी

Fire broke out Cameron''s Parliament in Yaounde
याओंडे में स्थित कैमरून की संसद की मुख्य इमारत रातभर आग की लपटों में घिरी रही जिससे इसको बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। यह जानकारी स्थानीय टीवी चैनल ने दी।

याओंडे। याओंडे में स्थित कैमरून की संसद की मुख्य इमारत रातभर आग की लपटों में घिरी रही जिससे इसको बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। यह जानकारी स्थानीय टीवी चैनल ने दी। सरकारी चैनल सीआरटीवी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इमारत के तीसरे और चौथे तल में आग की लपटें बहुत तेजी से उठ रही थीं।चैनल ने ट्वीट कर बताया, “अग्निशामक दल आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।”

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों से लगता है कि इमारत का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है और आग लगने के कारणों का भी अभी पता नहीं चल सका है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़