अमेरिका में ईस्टर छुट्टियों के दौरान गोलीबारी की तीन घटनाएं, दो नाबालिगों की मौत

Shooting
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons.

इससे एक दिन पहले राज्य की राजधानी कोलंबिया में एक भीड़भाड़ वाले मॉल में गोलीबारी हुई थी, जिसमें नौ लोगों को गोली लगी और पांच लोग घटनास्थल से भागने के दौरान घायल हो गए थे।

हैम्पटन (अमेरिका)|  साउथ कैरोलाइना में प्राधिकारियों ने बताया कि वे रविवार तड़के हैम्पटन काउंटी में एक क्लब में हुई गोलीबारी की जांच कर रहे हैं, जिसमें कम से कम नौ लोग घायल हो गए। यह ईस्टर की छुट्टियों के दौरान अमेरिका में सामूहिक गोलीबारी की तीसरी घटना है।

राज्य के कानून प्रवर्तन प्रभाग ने एक ईमेल में कहा कि हैम्पटन काउंटी में क्लब में हुई गोलीबारी में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। घायलों को आयी चोटों की गंभीरता के बारे में अभी कोई सूचना उपलब्ध नहीं है।

इस बीच, पिट्सबर्ग में एक घर में पार्टी में गोलीबारी के दौरान दो नाबालिगों की मौत हो गयी और कम से कम आठ घायल हो गए। एक झगड़े के बाद देर रात साढ़े 12 बजे यह घटना हुई। इससे एक दिन पहले राज्य की राजधानी कोलंबिया में एक भीड़भाड़ वाले मॉल में गोलीबारी हुई थी, जिसमें नौ लोगों को गोली लगी और पांच लोग घटनास्थल से भागने के दौरान घायल हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़