प्रशांत शिविर से शरणार्थियों का पहला समूह अमेरिका के लिये रवाना

First refugees leave Australia Pacific camps for United State

पोर्ट मोर्सबाई में अमेरिकी दूतावास ने बताया कि 24 शरणार्थियों को पापुआ न्यू गिनी के मैनुस द्वीप के तट पर रखा गया था जिन्होंने अमेरिका के अज्ञात स्थान के लिये जाने के क्रम में मनीला के लिये विमान से उड़ान भरी।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सुदूरवर्ती प्रशांत क्षेत्र के हिरासत शिविरों में रह रहे शरणार्थियों का पहला समूह अमेरिका के लिये रवाना हो गया। इन शरणार्थियों को अमेरिका के साथ हुए एक समझौते के तहत वहीं बसाया जायेगा।

पोर्ट मोर्सबाई में अमेरिकी दूतावास ने बताया कि 24 शरणार्थियों को पापुआ न्यू गिनी के मैनुस द्वीप के तट पर रखा गया था जिन्होंने अमेरिका के अज्ञात स्थान के लिये जाने के क्रम में मनीला के लिये विमान से उड़ान भरी।

दूतावास के सार्वजनिक मामलों के अधिकारी बेवर्ली थैकर ने कहा, ‘‘वे ऐसे पहले समूह हैं जिन्हें गहन जांच प्रक्रिया के बाद मंजूरी मिली है और उन्होंने अमेरिका में पुनर्वास के लिये सभी जरूरी आवश्यकताओं को पूरा किया है।’’ उन्होंने बताया कि करीब 30 अन्य शरणार्थियों को प्रशांत क्षेत्र के नौरा में रखा गया है और आगामी दिनों में वे भी अमेरिका के लिये रवाना होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़