सीरिया में विद्रोहियों के आखिरी गढ़ बेरुत में रूस के हवाई हमले, पांच नागरिकों की मौत

five-civilians-killed-in-russia-air-strikes-in-syria
[email protected] । Feb 25 2020 11:25AM

निगरानी समूह ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब के जिहादी-बहुल इलाके से लगे जबाल अल-जाविया क्षेत्र में हवाई हमले किए गए। निगरानी समूह ने कहा कि बलों ने इदलिब के दक्षिणी हिस्सों पर बढ़त हासिल कर ली है।

बेरूत। सीरिया में विद्रोहियों के आखिरी गढ़ बेरुत में रूस के हवाई हमलों में पांच नागरिकों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। रूस यहां शासन के बलों का समर्थन करता है।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों बम के धमाके सुनकर हंसने लगती है यह 3 साल की बच्ची? देखें यह विडियो

निगरानी समूह ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब के जिहादी-बहुल इलाके से लगे जबाल अल-जाविया क्षेत्र में हवाई हमले किए गए। निगरानी समूह ने कहा कि बलों ने इदलिब के दक्षिणी हिस्सों पर बढ़त हासिल कर ली है। उसके अनुसार, 21 शासन समर्थकों और 27 जिहादी तथा तुर्की समर्थित विद्रोहियों सहित करीब 50 लड़ाके मारे गए।

इसे भी पढ़ें: सीरिया में रूसी समर्थन मिलने पर ट्रंप ने जताई चिंता, कहा- बंद करे ये अत्याचार

मानवधिकार और महिला सुरक्षा पर उठे सवाल ने भारत की बढ़ाई चिंता

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़