पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में विस्फोट में पांच लोगों की मौत

Pakhtunkhwa province

पाकिस्तान में अफगानिस्तान से लगती सीमा के पास स्थित एक कस्बे में मंगलवार को एक मकान में हुए विस्फोट में तीन बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पेशावर। पाकिस्तान में अफगानिस्तान से लगती सीमा के पास स्थित एक कस्बे में मंगलवार को एक मकान में हुए विस्फोट में तीन बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि धमाका खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दरवाजगई जांच चौकी के पास लांडी कोटल कस्बे में स्थित एक घर में हुआ।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में तैनात जर्मनी सैनिकों की अंतिम टुकड़ी 20 साल बाद स्वदेश रवाना

पुलिस ने बताया कि मरने वालों में तीन बच्चे और एक महिला शामिल है। उन्होंने बताया कि विस्फोट में छह लोग घायल भी हुए हैं। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने विस्फोट की जांच के आदेश दिए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़