मेक्सिको में निर्माणाधीन मॉल के गिरने से पांच लोगों की मौत, 12 लापता

five-people-were-killed-12-missing-in-the-construction-of-a-mall-in-northern-mexico
[email protected] । Oct 12 2018 12:08PM

उत्तरी मेक्सिको के मॉन्टेरी में एक निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल के गिरने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। नुएवो लियोन प्रांत के नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि मलबे से दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया है जबकि 12 अन्य अब भी लापता हैं।

मेक्सिको सिटी। उत्तरी मेक्सिको के मॉन्टेरी में एक निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल के गिरने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। नुएवो लियोन प्रांत के नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि मलबे से दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया है जबकि 12 अन्य अब भी लापता हैं। कार्यालय की ओर से जारी तस्वीरों में दिख रहा है कि बचावकर्मी घायलों को मलबे से बाहर निकाल रहे हैं।

मलबे में दबे लोगों का पता लगाने के काम में तकरीबन 100 आपातकर्मी जुटे हुए हैं। ऐसा मालूम होता है कि तीन मंजिला इमारत के कंक्रीट के स्लैब अचानक टूट कर एक के ऊपर एक गिर गए। सभी पीड़ित वहां विनिर्माण कार्य में लगे मजदूर मालूम होते हैं। बताया जाता है कि हादसे के वक्त वहां 20-25 मजदूर काम कर रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़