कनाडा पंजाब की स्थिति पर नजर रख रहा है : Foreign Minister Melanie

Foreign Minister Melanie Joly
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

जॉली बृहस्पतिवार को हाउस ऑफ कॉमंस में भारतीय-कनाडाई सांसद इकविंदर एस. गहीर के एक सवाल का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘हम पंजाब के घटनाक्रम से अवगत हैं और हम बारीकी से इस पर नजर रख रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि बेहतर स्थिति बहाल होगी। ’’

अलगाववादी अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बीच कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने कहा है कि उनका देश पंजाब के घटनाक्रम पर ‘‘काफी करीब से नज़र रख रहा है और समुदाय की चिंताओं को दूर करना जारी रखेगा। जॉली बृहस्पतिवार को हाउस ऑफ कॉमंस में भारतीय-कनाडाई सांसद इकविंदर एस. गहीर के एक सवाल का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘हम पंजाब के घटनाक्रम से अवगत हैं और हम बारीकी से इस पर नजर रख रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि बेहतर स्थिति बहाल होगी। ’’

जॉली ने कहा, ‘‘कनाडाई लोग यह सुनिश्चित करने के लिए हमेशा कनाडा सरकार पर भरोसा कर सकते हैं कि हम समुदाय के कई सदस्यों की चिंताओं को दूर करना जारी रखेंगे। गहीर ने कहा था कि उन्होंने पंजाब में बड़े पैमाने पर इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के बारे में सुना है। अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई पर विदेशी नेताओं एवं सांसदों की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने विदेश में रहने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे गलत और प्रेरित विमर्श पर विश्वास नहीं करें जो कुछ तत्वों द्वारा सोशल मीडिया में पोस्ट किए जा रहे हैं। प्रवक्ता ने नयी दिल्ली में कहा, पंजाब में अधिकारी एक भगोड़े को पकड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं। उस अभियान के बारे में, संबंधित अधिकारी नियमित रूप से जानकारी साझा कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़