Pakistan Medicine Crisis: भूल गया ईरान, बचा लो हिंदुस्तान, पाकिस्तान में दवा की किल्लत

Pakistan
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 26 2024 12:50PM

एंटीबायोटिक, शुगर, दिल की बीमारी और कैंसर की दवा के मिलने पर भी संकट हो गया है। दवाओं की कालाबाजारी हो रही है और लोग दोगुने दाम देने पर भी मजबूर है। लाहौर कराची इस्लामाबाद में दावओं के लिए हाहाकार मच गया है। पाकिस्तानी अस्पतालों में भी दवाओं कि किल्लत है।

पाकिस्तान में इन दिनों आम से लेकर खास तक सभी लोग हिंदुस्तान से रिश्ते सुधारने और कारोबारी संबंध बढ़ाने की वकालत कर रहे हैं। पाकिस्तान नेशनल मुल्क है जहां एक संकट खत्म होता है तो दूसरा शुरू हो जाता है। पाकिस्तान में संकट का सीजन कभी खत्म नहीं होता है। कभी आटा नहीं मिलता तो कभी पाकिस्तान एयरलाइन अपने 50 पैसेंजर को भूल कर चली जाती है। कभी दवाओं की किल्लत हो जाती है। पाकिस्तान की दवा दुकानों से मेडिसिन गायब हो गई है। दावा की दुकानों पर एक दो नहीं बल्कि 30 जरूरी मेडिसिन नहीं मिल रही है। एंटीबायोटिक, शुगर, दिल की बीमारी और कैंसर की दवा के मिलने पर भी संकट हो गया है। दवाओं की कालाबाजारी हो रही है और लोग दोगुने दाम देने पर भी मजबूर है। लाहौर कराची इस्लामाबाद में दावओं के लिए हाहाकार मच गया है। पाकिस्तानी अस्पतालों में भी दवाओं कि किल्लत है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan में बर्गर के लिए हो गया मर्डर, दोस्त ने गर्लफ्रेंड के हिस्से से खा ली थी एक बाइट

ड्रैप का क्या है कहना 

ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान (ड्रैप) ने कहा कि देश में विभिन्न प्रकार की आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं, हालांकि, सप्लाई चेन में व्यवधान, लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति/मांग कारक के कारण छिटपुट 'कमी' देखी जा रही है। ड्रैप्स कमेटी फॉर अवेलेबिलिटी ऑफ लाइफ सेविंग ड्रग्स (सीएएलएसडी) ने बताया है कि विभिन्न प्रकार के इन्हेलर और इंसुलिन सहित आवश्यक दवाएं दवा कंपनियों और बाजार में उपलब्ध हैं। ड्रेप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी असीम रऊफ ने द न्यूज को बताया, ड्रेप कमी को कम करने और रोकने के लिए निर्माताओं और आयातकों के साथ मिलकर काम करना जारी रखता है। 

इसे भी पढ़ें: जब मैं छोटा था...बांग्लादेश की आर्थिक वृद्धि पाकिस्तान को हो नहीं रही हजम, शहबाज बोले- हमें शर्म आती है

 भारत से उम्मीद

पाकिस्तान में जब भी संकट मंडराता है तो वो भारत की तरफ देखता है। पिछले कुछ सालों से भी यही हो रहा है। पाकिस्तान की सरकार भारत को लेकर उल्टे सीधे बयान देती है। लेकिन जब भी उन्हें दवा की जरूरत होती है तो वो भारत के सामने हाथ फैलाने लग जाती है। पिछले कुछ समय में पाकिस्तान ने भारत से 782 करोड़ रुपये की दवा इंपोर्ट की है। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि अगस्त 2019 से पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार पर रोक लगा दिया था। लेकिन खद ही इस बैन को खत्म करने पर मजबूर हो गया। पिछले पांच सालों में पाकिस्तान ने दवाओं का इंपोर्ट भारत के साथ दोगुना कर दिया। 25 करोड़ पाकिस्तानी दवा के लिए भटक रहे हैं। उन लोगों को शहबाज शरीफ नहीं बल्कि भारत से दवा मिलने की उम्मीद है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़