Emergency In Nepal: पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जलाया, पूरे नेपाल में इमरजेंसी!

Nepal
Social Media
अभिनय आकाश । Sep 9 2025 6:12PM

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल के घर में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने जब पूर्व पीएम के घर में आग लगाई तो खनल की पत्नी, राज्यलक्ष्मी चित्रकार, अंदर मौजूद थीं। उन्हें गंभीर रूप से जलने के बाद कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर है, उनके शरीर के कई हिस्से जल गए हैं और उनके फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुँचा है।

नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ जेनरेशन ज़ेड के नेतृत्व में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा, जिसके बीच प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार सुबह ललितपुर के सुनाकोठी स्थित संचार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के निजी आवास में आग लगा दी। द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत नेपाल के घटनाक्रम पर कड़ी नज़र रख रहा है और विरोध प्रदर्शनों में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करता है। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में काठमांडू और नेपाल के अन्य हिस्सों में हुए 'जेन जेड' विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोग मारे गए और 200 से ज़्यादा घायल हुए। सरकार ने कल देर रात प्रतिबंध हटा लिया। 

इसे भी पढ़ें: India Action On Nepal Border: नेपाल के पीएम का इस्तीफा होते ही भारत का एक्शन शुरू, MEA का भारतीयों के लिए खास संदेश

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल के घर में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने जब पूर्व पीएम के घर में आग लगाई तो खनल की पत्नी, राज्यलक्ष्मी चित्रकार, अंदर मौजूद थीं। उन्हें गंभीर रूप से जलने के बाद कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर है, उनके शरीर के कई हिस्से जल गए हैं और उनके फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुँचा है।

इसे भी पढ़ें: नेपाली संसद और SC भी आग के हवाले, Gen Z प्रदर्शनकारियों ने देश में क्या-क्या फूंक डाला?

केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा देश में व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स, यूट्यूब और 22 अन्य सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद, नेपाल में जेन जेड के बैनर तले युवाओं द्वारा व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। जब विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए और 19 लोगों की मौत हो गई, तो सरकार ने सोमवार देर रात प्रतिबंध हटा लिया।  सरकार की ओर से कर्फ्यू घोषित किए जाने के बाद भी हजारों की संख्या में युवा सड़कों पर डटे हुए हैं और तमाम मंत्रियों के आवासों को फूंक डाला है। इन युवाओं ने पीएम और राष्ट्रपति के निजी आवासों को कब्जे में ले लिया है और आग लगा दी है। नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय को भी फूंका गया है। इसके अलावा अभी-अभी संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट को भी इन उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़