सोशल मीडिया से निष्कासित होने के नौ महीने बाद डोनाल्ड ट्रम्प के इस ऐलान ने बाइडेन की नींद उड़ा दी!

Donald Trump
रेनू तिवारी । Oct 22 2021 11:03AM

संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले साल चुनाव हार गये थे जिसके बाद उन्होनें कई दिनों तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया और इस्तीफा मांगे जाने के बाद इनके समर्थकों ने यूएस कैपिटल के बाहर खूब हिंसा की। माना गया कि इस हिंसा के पीछे डोनाल्ड ट्रम्प का हाथ था।

न्यूयार्क। संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले साल चुनाव हार गये थे जिसके बाद उन्होनें कई दिनों तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया और इस्तीफा मांगे जाने के बाद इनके समर्थकों ने  यूएस कैपिटल के बाहर खूब हिंसा की। माना गया कि इस हिंसा के पीछे डोनाल्ड ट्रम्प का हाथ था। इस जांच के कारण डोनाल्ड ट्रम्प की सभी सोशल मीडिया साइट्स को बंद कर दिया गया। सोशल मीडिया से निष्कासित कर दिया गया। अमेरिकी जनता के वोटों के अनुसार जो बाइजन को अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया। अब ट्रंप ने अपनी चुनावी हार के बाद यूएस कैपिटल में कथित रूप से हिंसा भड़काने में उनकी भूमिका के लिए सभी प्रमुख साइटों से निष्कासित होने के नौ महीने बाद, अपने स्वयं के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के बयान से पूरी दुनिया में मची हलचल, क्या अमेरिका पर हमला करने वाला है चीन? 

डोनाल्ड ट्रंप ने की नई मीडिया कंपनी शुरू करने की घोषणा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह एक नई मीडिया कंपनी शुरू करने जा रहे हैं जिसका अपना सोशल मीडिया मंच होगा। गौरतलब है कि नौ महीने पहले छह जनवरी को अमेरिकी संसद परिसर में हुई हिंसा में ट्रंप की कथित भूमिका सामने आने बाद उनके सोशल मीडिया खाते बंद कर दिए गए हैं। ट्रंप ने कहा कि ‘ट्रंप मीडिया एन्ड टेक्नोलॉजी ग्रुप’ तथा उसके ऐप “ट्रुथ सोशल” शुरू करने का उनका मकसद सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की उन विशाल कंपनियों का प्रतिद्वंद्वी खड़ा करना है जिन्होंने उनके खाते बंद कर दिए और “उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की।”

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने अमेरिकी न्यायाधीश से अपना ट्विटर अकाउंट बहाल कराने का किया अनुरोध 

जो बाइडेन की चिंता बढ़ी

जैसा की माना जा रहा है कि ट्रंप को अमेरिका की नयी सरकार के निर्देशों के अनुसार सोशल मीडिया से निष्कासित किया गया है।  माना जा रहा था कि यूएस केपिटल के बाहर जो भी हिंसा हुई उसके भड़काने में ट्रंप का हाथ है लेकिन अभी इस बात के कोई भी सबूत नहीं मिले हैं। ट्रंप की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है ऐसे में नयी साइट्स के माध्यम से वह अब एक बार फिर अपने अनुयायियों से अपनी बात कह सकेंगे। इस बात से बाइडेन की चिंता बढ़ गयी है क्योंकि अफगानिस्तान को तालिबान को सौंपने को लेकर अमेरिका की विश्व स्तर पर अलोचना हुई है।

 तालिबान को  ट्विटर पर जगह फिर मुझे क्यों नहीं? : ट्रंप

ट्रंप ने एक बयान में कहा, “हम ऐसे विश्व में रहते हैं जहां तालिबान को ट्विटर पर जगह दी जाती है लेकिन आपके पसंदीदा अमेरिकी राष्ट्रपति को चुप करा दिया गया। यह स्वीकार्य नहीं है।” एक विज्ञप्ति में नई कंपनी की घोषणा की गई जो ‘डिजिटल वर्ल्ड एक्विजिशन कॉर्प’ के विलय के जरिये बनाई गई है। ट्विटर और फेसबुक पर खाते बंद किये जाने के बाद से ही ट्रंप अपनी सोशल मीडिया कंपनी शुरू करने की बात कहते रहे हैं। ऐप की प्रारंभिक शुरुआत अगले महीने की जाएगी और अगले साल तक इसे पूरे देश में पेश किया जाएगा।

मल्टी बीट रहेगी ट्रंप की साइट 

विज्ञप्ति के अनुसार, सोशल नेटवर्क नवंबर में प्रारंभिक रोलआउट और 2022 की पहली तिमाही में पूर्ण रोलआउट के लिए तैयार है। इसे टीएमटीजी और एक विशेष अधिग्रहण कंपनी के विलय से गठित एक नई कंपनी के माध्यम से बनाया जा रहा है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी की योजनाओं में तीन चरणों में से पहला है, इसके बाद टीएमटीजी + नामक एक सब्सक्रिप्शन वीडियो-ऑन-डिमांड सेवा है जिसमें मनोरंजन, समाचार और पॉडकास्ट और क्लाउड-कंप्यूटिंग स्पेस में प्रवेश की सुविधा होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़