पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम विस्फोट में चार लोगों की मौत, 14 घायल

bomb blast

पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में मंगलवार को सुरक्षा बलों के कार्यालयों के बाहर सड़क के किनारे एक शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।

क्वेटा (पाकिस्तान)। पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में मंगलवार को सुरक्षा बलों के कार्यालयों के बाहर सड़क के किनारे एक शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। चमन कस्बे में लेवीस मुख्यालय के बाहर हुए इस हमले की तत्काल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 2,538 नए मामले दर्ज, 11 और मरीजों की मौत

चमन के सहायक पुलिस आयुक्त जकउल्लाह दुर्रानी ने कहा कि कम से काम चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। विस्फोटक को मोटरसाइकिल में लगाया गया था और इसका निशाना लेवीस मुख्यालय के बाहर मोबाइल (चल) पुलिस स्टेशन को निशाना बनाना था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़